नगर उंटारी बीडीओ ने किया जेएसएलपीएस के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर,मनरेगा के कनिय अभियंता पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ बैठक sagma

सगमा: -  प्रखण्ड कार्यालय के सभागार मे प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम के अध्यक्षता मे  मंगलवार को जेएसएलपीएस के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर, मनरेगा के कनिय अभियंता , पंचायत सेवक व रोजगार सेवक  के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक मे बीडीओ ने प्रखंड मे चल रहे दीदी बाड़ी योजना का समीक्षा किया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड मे दो हजार दीदी बाड़ी योजना कार्य किया जा रहा है। जिसमे 1300 दीदी बाड़ी योजना नये योजना व 700 पुराना योजना चल रहा है। 

समीक्षा के दौरान बीडीओ ने सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को योजना मे तेजी लाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने समीक्षा के दौरान पंचायतवार  चल रहे अन्य योजना का जानकारी पंचायत सेवक व रोजगार सेवक से लिया। उन्होने कहा की चल रहे योजना के कार्यो मे तेजी लाए। बैठक में उपस्थित बीपीएम धीरेंद्र कुमार, जेएसएलपीएस, बीपीओ राजदीप कुमार, सहायक अभियंता अखिलेश कुमार गुप्ता, जेईई अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार ,रणधीर कुमार, रोजगार सेवक संजीत कुमार, आनंद विश्वकर्मा, ज्ञान रंजन चतुर्वेदी, तथा जेएसएलपीएस के कर्मी उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa