मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से लीगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. road

विशुनपुरा
लडू की रिपोर्ट

 मुख्यालय के बीरेंद्र बीज भंडार के घर के पास मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से लीगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बड़े गढ्ढे में बारिस का पानी का जमाव होने से लोगो को पाव पैदल लचना भी दुर्लभ हो गया है.
विशुनपुरा मुख्यकय में लगातार दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गयी है. बारिस से जगह जगह तलाब का रूप ले लिया है. 
ग्रामीण बीरेंद्र मेहता, सकील अहमद, उमेश मेहता, बसंत मेहता, श्री राम कुमार, अनिल सिंह, रामचन्द्र मेहता, मंटू गुप्ता, पप्पू गुप्ता, बिजय सोनी, मदन गुप्ता, रामनाथ प्रसाद, रमेश प्रसाद ने बताया कि सड़क पर बने गढ्ढे में बारिस की पानी का जमाव होने से लोगो को यातायात करने में काफी परेशानी हो रही है. जलजमाव से पैदल चलना भी दुर्लभ हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर जलजमाव से आये दिन छोटी बड़ी घटना घटती रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि इस जगज चार निजी विद्यालय है. विद्यालय के बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है कभी कभी तो बच्चे बारिस के गन्दे जमा पानी में फिसल कर गिर जाने से स्कूली ड्रेस भी खराब हो जाता है. ग्रामीणों ने कहा की यह मुख्य सड़क विशुनपुरा को रमना, बंशीधर नगर एवम मझिआंव प्रखंड से जोड़ती है. इस सड़क से जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन, क्षेत्रीय विधायक की वाहन गुजरती है. लेकिन अभी तक किसी ने इसकी सुद्धि नही ली है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa