राजू श्रीवास्तव के निधन पर, राजकुमार मद्धेशिया ने जताया शोक, Raju Shrivastava

प्रसिद्ध हास्य कलाकार,
 राजू श्रीवास्तव जी का निधन, हास्य कला के क्षेत्र में,
 एक अपूरणीय क्षति है ।
जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।
जैसा कि सर्वविदित है कि,
 30 अप्रैल 2022 को,
 डाल्टनगंज एक कार्यक्रम में ,
राजू श्रीवास्तव जी एवं राजकुमार मद्धेशिया और अन्य कलाकार गण,
 साथ साथ थे, 

जैसे ही राजू श्रीवास्तव की निधन की जानकारी मिली,  
सारे कला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, 
राजकुमार मद्धेशिया भाजपा नेता ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा  शोक व्यक्त किया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa