दशहरा पर्व को देखते एसडीओ ने बीडीओ सीओ व थाना प्रभारी के साथ बैठक किया, puja

कहा थाना प्रभारी पूजा के दौरान विधि व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध करे कार्रवाई  

श्री बंशीधर नगर- दशहरा पर्व को देखते हुये विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमण्डल सभागार में अनुमण्डल पदाधिकारी आलोक कुमार व अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने सभी थाना प्रभारी,पुलिस निरीक्षक,अंचलाधिकारी व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में एसडीओ ने सभी बीडीओ व थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को उपायुक्त गढ़वा का संयुक्त आदेश ससमय तामिला कराने का निर्देश दिया.उन्होंने सभी थाना प्रभारी को पूजा के दौरान विधि व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों व असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध निषेधात्मक कार्रवाई के लिये प्रतिवेदन 30 सितम्बर तक कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.उन्होंने सभी थाना प्रभारी व अंचलाधिकारियों को संयुक्तरूप से सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण करने,सभी पूजा समिति से पूजा आयोजित करने व जुलूस निकालने सम्बन्धी आवेदन पत्र प्राप्त कर पुलिस निरीक्षक के माध्यम से एसडीपीओ कार्यालय को उपलब्ध कराने,सभी थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र के डीजे संचालकों से तेज ध्वनि में तथा अश्लील,उतेजक गाना नही बजाने से सम्बंधित अंडर टेकिंग प्राप्त करने,पूजा समिति के साथ बैठक कर मूर्ति विसर्जन की तिथि, समय व स्थल की जानकारी लेने,मूर्ति विसर्जन स्थलों की विधिवत जांच कर स्थानीय तैराक व ट्यूब आदि की व्यवस्था बीडीओ व सीओ को अपने स्तर से करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि विभिन्न जगहों पर अबैध शराब बनाने व जुआ खेलने की सूचना मिलती है.सभी थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र में निरन्तर छापेमारी करने,पूजा के दौरान सूचना मिलने पर अविलंब सभी थाना प्रभारी,बीडीओ,सीओ कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.आवश्यकता पड़ने पर इसकी जानकारी अनुमण्डल व जिला नियंत्रण कक्ष  में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने विसर्जन जुलूस के दौरान सीसीटीवी कैमरा व वीडियोग्राफी की व्यवस्था बीडीओ व सीओ को अपने स्तर से कराने का निर्देश दिया।मौके पर नगर उंटारी बीडीओ श्रवण राम,सीओ अरुण मुंडा,धुरकि बीडीओ अरुण कुमार सिंह,केतार बीडीओ मुकेश मछुआ, रमना बीडीओ लतीत कुमार ,सगमा बीडीओ  सत्यम कुमार,भावनाथपुर सीओ रामशंकर श्रीवास्तव,नगर उंटारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, धुरकि थाना प्रभारी सदानन्द कुमार, रमना थाना प्रभारी सुधांशु कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa