अफवाह से बचे,कोई सूचना पुलिस के साथ करे साझा : थाना प्रभारी puja mahotsav

उंटारी रोड थाना में हुयी शांति समिति की बैठक, दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय

उंटारी रोड, पलामू :- उंटारी रोड थाने परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में सैकड़ों गणमान्य लोगों ने पूर्व की तरह इसबार भी सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप शांतिपूर्ण और आपसी समन्वय के तहत पर्व मनाने का निर्णय लिया। बैठक में  उंटारी रोड बीडीओ सह  सीओ ललित राम मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी शिवकुमार व संचालन पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजाराम मेहता ने किया। बैठक में जुटे सभी लोगों ने पर्व के दौरान आने वाली छोटी-मोटी परेशानियों का जिक्र करते हुए इसकी निदान पर चर्चा हुई। मुरमा खूर्द के मुखिया रामबच्चन राम

 ने अपने संबोधन में कहा कि आपसी तालमेल,सामाजिक मर्यादा और भारतीय सभ्यता संस्कृति के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से पर्व-त्योहार मनाने से उसकी अहमियत और बढ़ जाती है। जोगा पंचायत के मुखिया पति रामकृष्ण पाल ने कहा कि उंटारी रोड प्रखंड के लोग आपसी समन्वय का मिशाल पेश करते रहे हैं जो आगे भी बना रहेगा। थाना प्रभारी शिवकुमार ने कहा कि किसी भी तरह की कोई सूचना अगर मिलती है तो उसे प्रशासन से जरूर शेयर करें ताकि उसपर त्वरित कार्रवाई किया जा सके। 

उन्होंने यह भी कहा कि  पर्व के दौरान किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की और न ही कोई वैसा कार्य करने का अनुरोध किया जिससे किसी का भावना आहत हो। उंटारी रोड बीडीओ सह सीओ ललित राम ने कहा कि त्योहार शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो इसे लेकर दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जो प्रत्येक स्थिति पर नजर रखेंगे। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन रामबचन राम ने किया। मौके पर डॉ योगी सिंह, अगस्त तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, सुनील सिंह, अरूण कुमार,राजा कुमार, चंदन सिंह,सुरज राज चन्द्र,रामजी चौधरी, राकेश कुमार, शंकर राम,असरेश पाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

उदित कुमार की रिपोर्ट


Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda