ग्रामीणों ने विशुनपुरा-नगर उंटारी पथ निर्माण कार्य कराया बंद path

ग्रामीणों ने विशुनपुरा-नगर उंटारी पथ निर्माण कार्य कराया बंद, ठेकेदार पर घोर अनियमितता का लगाया आरोप, मैटेरियल टेस्ट के बाद ही निर्माण कार्य होगा- जेई

विशुनपुरा
लडू गुप्ता की रिपोर्ट
विशुनपुरा, नगर उंटारी पथ का निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया है. यह सड़क 10 करोड़ की लागत से बननी है.
10 करोड़ की लागत से बनने वाले विशुनपुरा एवम नगर उंटारी सड़क के सुदृढ़करण एवं निर्माण कार्य में ठिकेदार के द्वारा मनमानी करने का  आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाते हुए निर्माण कार्य को बंद करा दिया है.  मालूम हो कि विशुनपुरा कोचेया मोड़  से नगर उंटारी पथ 15.60 किलो मीटर तक का मजबूतीकरण कार्य  पथनिर्माण विभाग के द्वारा कराई जा रही है. सड़क का कार्य संवेदक मेसर्स आनन्द कन्स्ट्रक्शन गुमला के द्वारा कराई जा रही है.
 ग्रामीण रामनाथ पाल, धर्मेंद्र सिंह, माणिक सिंह, ज्ञासुदीन अंसारी, रंजन कुमार, सुनील चन्द्रवंशी, अकल यादव, जहारत अंसारी, विजय यादव, शिवकुमार यादव, विजय बैठा, सिंह, रामाश्रय यादव, अशोक चंद्रवंशी ने बताया कि सड़क की स्थिति काफी बदतर हो गयी थी. जिसके कारण पिछले 11 सितम्बर को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही  के द्वारा सड़क का भूमिपूजन पिपरीकला बाजार में किया गया था. काफी प्रयास से 10 करोड़ की राशी से इस सड़क के मजबूत निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है. लेकिन संवेदक द्वारा किसी तरह कार्य को जैसे तैसे पूरा करने जैसा लग रहा है. अगर यही स्थिति रही तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण और मजबूतीकरण में क्वालिटी का अनदेखी कर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है.
कार्य प्रारंभ से पहले न तो सूचना बोर्ड लगाई गयी औऱ न ही मटेरियल जांच लैब की ब्यवस्था ही कि गयी है.
जिससे कि सड़क निर्माण कार्य मे लगने वाले सामाग्री का पता चल किया जा सके. ग्रामीणों ने कहा कि यहाँ संवेदक के द्वारा सड़क निर्माण में 80 एमएम के अंसाइज पत्थर के साथ डस्ट का प्रयोग कर कार्य किया जा रहा है. जबकि जानकारी के अनुसार डब्लूएमएम मटेरियल में 60 एमएम 40-20-10 और 6 एमएम का गिट्टी मिक्स कर कार्य करना है.
अब ईसी से अंदाजा लगाया जा सकता है. की ठीकेदार के द्वारा किस तरह से नियम को ताख पर रख कर मनमानी ढंग से कार्य को किया जारहा है. वहीं डब्लूएमएम रोड में मटेरियल बिछा कर बिना पानी डाले  रोलिंग कार्य किया जारहा है.
  वहीं जांच करने आये पीडब्ल्यूडी के जेई मानदेव राम से पूछे जाने पर बताया कि ग्रामीणों के विरोध पर कार्य बंद करा दिया गया है. मैटेरियल लैब टेस्ट के बाद ही डब्लूएमएम कार्य कराया जाएगा. तबतक सड़क का निर्माण कार्य बंद रहेगा. इसके पूर्व में भी इस मेटेरियल से कार्य करने की लिए संवेदक को रोका गया था.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa