असामाजिक तत्वों पर पांडू पुलिस की पैनी नजर. PANDU

 पूजा में व्यवधान उत्पन्न करने वालों की सूचना पांडू थाना को दें तत्काल होगी कार्रवाई.

पांडू प्रखंड के थाना परिसर में महा शारदीय नवरात दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में पांडू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से चलकर आए जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के लोग एवं ग्रामीणों के बीच दशहरा महा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु की गई चर्चा. शांति समिति की बैठक में सभी ने अपने अपने मंतव्य को थाना परिसर में सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार के समक्ष रखी। इस बैठक में आए लोगों ने थाना में अवगत कराते हुए कहा मात्र दो- चार असामाजिक तत्वों के चलते पूरे पूजा में बिघ्न उत्पन्न होता है, ऐसे लोगों पर नकेल कसने की है जरूरत. वहीं लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा पांडू थाना क्षेत्र में पूरे नवरात्रि 24 घंटा पांडू पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रहेगी. अगर किसी को लगता है की किन्ही के द्वारा पूजा में अवरोध उत्पन्न करने की संभावना है तो ऐसे लोगों की सूचना तत्काल मेरे मोबाइल नंबर पर दें ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई किया जा सके. पांडू पुलिस सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या अन्य पर अपनी नजर बनाए रखेगी। सभी जनप्रतिनिधियों को अपने- अपने क्षेत्र में अपने स्तर से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है, इस कार्य के लिए पांडू पुलिस को सहयोग करने की भी अपील की है.मौके पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एसआई मनोज सिंह, पांडू मंडल अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह शंभू सिंह, महेंद्र प्रसाद साहू, रामप्रवेश साव, धर्मेंद्र सिंह यादव, के साथ-साथ कई लोग उपस्थित रहे।





Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa