उंटारी रोड प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को बीस सूत्री कक्ष का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दुबे , बीडीओ ललित राम, लुंबा सतबहिनी पंचायत के मुखिया शकुंतला देवी ने संयुक्त रूप से दीपप्रजवलित व फीता काटकर किया। इससे पूर्व श्री दूबे का गाजे बाजे व फूलमाला से भव्य स्वागत कुल्ही में किया गया। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री श्री दूबे ने कहा कि हर प्रखंड स्तर पर बीस सूत्री का गठन किया गया है ताकि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रखंड स्तर पर प्रखंड सह अंचल से समन्वय बनाकर सभी कार्यों को किया जा सके। उन्होनें नवगठित सभी बीस सूत्री क्रियावनन सदस्यों को बधाई व शुभकामना दिए साथ ही यह भी कहा कि आम जनों को किसी भी तरह के प्रखंड स्तर की काम में परेशानी होती है तो वे लोग बीस सूत्री के सदस्यों से मिलकर अपनी समस्या को साझा करने का निर्देश दिया ताकि किसी भी काम का निष्पादन जल्द हो सके। वही बीस सूत्री उपाध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी को कमिटी में नहीं रहने पर महेन्द्र नाथ दूबे को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।श्री दूबे कार्यक्रम के उपरांत बीडीओ कक्ष भी पहुंचे। मौके पर उंटारी रोड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह,प्रभात उर्फ बडू दूबे, विश्रामपुर बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दिक्षीत, विश्रामपुर नगर अध्यक्ष ऋषि पांडेय, रामकृष्ण पाल,पांडू बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील पांडेय,नावाबाजार बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्णा दूबे,उमा तिवारी,असगर अली, लल्लू चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे