मां दुर्गा पूजा समिति नवादा की बैठक संपन्न,पूजा पंडाल एवं भव्य मूर्ति निर्माण कराने का लिया गया निर्णय nawada

 गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित नवादा गांव में मां दुर्गा पूजा समिति नवादा के सक्रिय सदस्यों का बैठक में अजीत जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से मां दुर्गा पूजा समिति नवादा के अध्यक्ष गोविंद जयसवाल को नियुक्त किया गया उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल सह पुजारी कोषाध्यक्ष  रजनीश जायसवाल उप कोषाध्यक्ष अंकित जयसवाल सचिव पुनीत जयसवाल उपसचिव अभिमन्यु प्रजापति मीडिया प्रभारी विकास जयसवाल संरक्षक अजीत प्रसाद नागेंद्र विश्वकर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्यों में  अकाश जयसवाल संजीव सुनील सुधीर विश्वकर्मा राहुल विश्वकर्मा लड्डू विश्वकर्मा शशि कुमार संजीत जयसवाल आकाश विश्वकर्मा बिहान शर्मा का नाम शामिल है बैठक में निर्णय लिया गया कि मां दुर्गा पूजा समिति नवादा इस वर्ष भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराएगी एवं मां दुर्गा की प्रतिमा निर्माण कर पूजा करेगी

 मौके पर अध्यक्ष गोविंद जयसवाल ने कहा कि दो साल करोना काल के दौरान दुर्गा पूजा भव्य तरीके से नहीं हो पाया था परंतु मां दुर्गा के हम सभी पर आशीर्वाद और दया से इस वर्ष दुर्गा पूजा भव्य मनाने जय गा  जिसे लेकर भक्तजनों में काफी हर्षोल्लास है और दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस मौके पर बिहान शर्मा पंकज विश्वकर्मा रंजन जयसवाल सुधीर विश्वकर्मा सुनील कुमार अनिकेत जयसवाल पिंटू कुमार कुणाल कुमार राजू विश्वकर्मा उपाध्याय विश्वकर्मा आकाश विश्वकर्मा सुधांशु जयसवाल वीरेंद्र राम दीपक जयसवाल बृजेश जयसवाल धर्मेंद्र प्रजापति राजा कुमार और ग्रामीण लोग उपस्थित थे




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa