जिला खेल पदाधिकारी ने मंदिर परिसर में डस्टबिन और झाड़ू का वितरण किया nagar

श्री बंशीधर नगर- पर्यटन,कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर मंगलवार को अधिसूचित पर्यटन स्थल श्री बंशीधर मंदिर परिसर की साफ- सफाई किया गया एवं मंदिर परिसर में डस्टबिन और झाड़ू का वितरण किया गया.इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी-सह- जिला पर्यटन (नोडल) पदाधिकारी उमेश लोहरा  ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के पर्यटन स्थलों पर 16 सितंबर से 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है.इस दौरान जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं उसके आसपास के विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से स्वच्छता सम्बन्धी अपील करते हुए उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाया. मौके पर कबड्डी संघ के सचिव अजय कुमार गुप्ता, कुश कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.








Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa