दुर्गा पूजा पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी की अध्यक्षता शांति समिति की बैठक nagar

 श्री बंशीधर नगर:-- दुर्गा पूजा पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर नगर उंटारी थाना परिसर में मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी  की अध्यक्षता शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुआ।बैठक में मुख्यरूप से दोनों समुदाय के गणमान्य लोग शामिल थे। बैठक में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने कहा की दुर्गा पूजा किसी यज्ञ से कम नहीं है। दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण  मनाने के लिए आप सभी गणमान्य लोगों का सहयोग अपेक्षित है।उन्होंने कहा की दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने वाले कमेटी अश्लीलता पर विशेष ध्यान रखें अन्यथा प्रशासन द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुर्गा पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह चलाने वाले लोगों पर विशेष नजर रहेगी। 

लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है,अफवाह फैलाने वाले की सूचना प्रशासन को तत्काल दे, प्रशासन सदैव आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि शरारती एवं उपद्रवि तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। एसडीपीओ ने कहा की  दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस की गस्ती बढ़ाई जाएगी और अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि पूजा समिति अपने-अपने पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं साथ ही मूर्ति विसर्जन के दिन वीडियोग्राफी कराना अनिवार्य है, 

किसी प्रकार के अप्रिय घटना होने पर कमेटी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने सभी लोगों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। 

बैठक में इंस्पेक्टर राजेश कुमार,बीडीओ श्रवन राम, अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा,थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,जिपस बाला रानी, विधायक प्रतिनिधि विभूति भूषण चौबे,झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय,अमरनाथ पांडेय,विकास पांडेय,पूर्व प्रमुख रविंद्र पासवान,प्रमोद कुमार,मुखिया शिविस्यानी कारकेट्टा,प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद,राजेंद्र यादव,राकेश चौबे,पूर्व मुखिया अजय प्रसाद,मुश्ताक अहमद शेख, सदर तौहिद खान, शमीम खान, नासिर अंसारी,राजेंद्र यादव,सहारे अंसारी,पिपराडीह उपमुखीया असगर अली, कृष्णा राम,तस्लीम खान,वकील अहमद सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे। 

 कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने किया।





Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa