श्री बंशीधर नगर-जायन्ट्स सेवा सप्ताह मनाने को लेकर जायन्ट्स सदस्यों की बैठक मंगलवार की शाम चेचरिया स्थित अलका मैरेज गार्डेन में जायन्ट्स ग्रुप ऑफ श्री बंशीधर नगर के अध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में जायन्ट्स सेवा सप्ताह मनाने को लेकर कई कार्यक्रम तय किये गये. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 18 सितम्बर को सुबह 9 बजे पोखरा स्थित शारदा मंदिर परिसर में पौधारोपण करने,19 सितम्बर को चेचरिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण करने,21 सितम्बर को 10 बजे पूर्वाहन में अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण करने,23 सितम्बर को शाम तीन बजे कपड़ा का थैला वितरण कर लोगो को जागरूक करने तथा 24 सितम्बर को प्रीतिभोज के साथ जायन्ट्स सेवा सप्ताह का समापन करने का निर्णय लिया गया.बैठक में सचिव अनूप कुमार निराला,कोषाध्यक्ष विनोद कुमार,हृदयानंद कमलापुरी, सुजीत अग्रवाल,अश्विनी कुमार,ललित किशोर,नंदकिशोर प्रसाद,प्रमोद कुमार(हेन्हों),प्रमोद कुमार(दवा दुकान),बिरेन्द्र प्रसाद,राहुल जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे.