श्री बंशीधर नगर- सब्जी बाजार में जय भामा शाह क्लब द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर रविवार की रात्रि में रामायण सीरियल के प्रसारण का शुभारंभ किया गया.रामायण सीरियल के प्रसारण का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी एवं विशिष्ट अतिथि पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर किया. रामायण सीरियल का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जा रहा है. इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी ने कहा कि नवरात्रि पर्व काफी पवित्र पर्व है. जय भामा शाह क्लब द्वारा विगत कई वर्षों से दुर्गापूजा के अवसर पर रामायण सीरियल दिखाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सोमवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है, पूरा इलाका भक्तिमय हो जायेगा. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता है. उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने व शांतिपूर्ण तरीके से रामायण सीरियल को देखने की अपील की. चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि रामायण सीरियल देखने और सुनने के साथ-साथ उससे सीख लेने एवं अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है तभी रामायण देखना सफल होगा. मौके पर क्लब के संरक्षक भारत भूषण प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद अग्रेहरी, कार्यकारी अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, उपाध्यक्ष अजीत केशरी, कोषाध्यक्ष नित्यानंद कुमार, कामता प्रसाद, मंटू प्रसाद, हृदयानंद कमलापुरी, ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना,नीरज कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुड्डू, विनीत कुमार शरद, सूरज कुमार, अमित अग्रेहरी, रितेश कुमार, सत्यप्रकाश, जितेंद्र ठाकुर, दिनेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.