एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी nagar

श्री बंशीधर नगर :- गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन से पश्चिम ओर 5 किमी दूरी पर पंडरिया स्कूल स्थित पोल संख्या 47/16 के समीप गुरुवार की अहले सुबह में एक युवक मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। युवक का शव मिलने से आस-पास के गांव में सनसनी फैल गई। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
हालांकि किसी ग्रामीणों ने युवक को नहीं पहचान सका। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्रबंधक और जीआरपी को दी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुआ गांव निवासी रामसृंगार चंद्रवंशी के पुत्र आदित्य चंद्रवंशी के रूप में हुई।


Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa