श्री बंशीधर नगर:- भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहारगाड़ा निवासी जितेंद्र तिवारी का पुत्र विशाल कुमार नगर उंटारी से 16 सितंबर से गुम हो गया है। परिजनों के द्वारा 16 सितंबर से ही रिश्तेदार एवं आसपास गांव में काफी खोजबीन किया. लेकिन कहीं पता नहीं चला।परिजनों के गुम होने के बाद परिजनों काफी चिंतित हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक विशाल कुमार अशोक होटल में कार्य किया करता था। होटल संचालक के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं नहीं पता चला होटल संचालक के द्वारा थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करा दिया गया है।।अगर विशाल कुमार किसी को नजर आए तो इस नंबर पर जरूर सम्पर्क करें 8102444877
6203673029