बीईईओ ने किया बीआरपी सीआरपी के साथ बैठक nagar

 श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड संसाधन केन्द्र अधौरा में बुधवार को बीआरपी व सीआरपी की बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक मे बीईईओ ने विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश  दिया. उन्होंने कहा कि   जिस विद्यालय में 6 से 10 तक कक्षा संचालित होते है वे अपने विद्यालय से इंस्पायर आवार्ड के लिए कम से कम 10 बच्चों को 24 घन्टे के अंदर नॉमिनेशन कराना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा ऐसा नहीं करने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन बंद कर दिया जायेगा.सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर ही बायोमैट्रिक उपस्थिति   बनाएंगे.

विभागीय निर्देशों के बाद भी विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति ई विद्या वाहिनी में नहीं बन रहा है,जो खेदजनक है. ई विद्या वाहिनी में स्टूडेंट या शिक्षक की उपस्थिति नहीं बनाने पर बाध्य होकर विभागीय कार्रवाई  करना पड़ेगा.उन्होंने विभागीय निर्देश के आलोक में  जाति प्रमाण पत्र बनवाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा सभी प्रधानाध्यापक को एक बजे अपराहन तक अपने सीआरपी को प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन देने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे. बैठक में  बीपीओ तहमीना परवीन,बीआरपी श्रीकांत चौबे,प्रकाश कुमार सिंह सीआरपी संजय कुमार सिंह, अजय कुमार, शोभा कुमारी,शक्तिदास सिन्हा,वीरेंद्र प्रजापति,कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित कुमार,मुकेश कुमार ,रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल उपस्थित थे.





Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa