उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने एएनएम,एमपीडब्ल्यू, सहिया साथी के साथ बैठक nagar trama

श्री बंशीधर नगर-स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने ए एन एम,एमपीडब्ल्यू, सहिया साथी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में उन्होंने प्रसव पूर्व जांच,टीकाकरण, मलेरिया ,एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि दिवस,कुपोषण, कोविड 19 टीकाकरण सहित अन्य सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमो की समीक्षा किया.समीक्षा के बाद उन्होंने कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र कर्मियों को अगले 15 दिनों में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.बैठक में लेखापाल करुणा कुमारी,एसटीटी सुभाष पासवान,नेत्र पदाधिकारी नागेश्वर प्रसाद सिंह,ट्रॉमा सेंटर लिपिक विपेश राज तामंग,एनसीडी काउंसलर संजय यादव,एमपीडब्ल्यू अशफाक अहमद,दिलीप कुमार,एमटीएस विजय पाठक,बीडीएम अनुरंजन पांडेय,ए एन एम सुषमा कुमारी,राधिका कुमारी,अंजू कुमारी,विम्पी कुमारी,अनिता कुमारी,कल्पना कुमारी,सहिया साथी रिंकू देवी,संध्या देवी,माया देवी सहित अन्य उपस्थित थे.



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa