बाल संसद का किया गया गठन साथ ही साथ शपथ ग्रहण समारोह का हुआ समापन meral

 मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट



परियोजना उच्च विद्यालय अटौला में बाल संसद का किया गया गठन साथ ही साथ शपथ ग्रहण समारोह का हुआ समापन।
मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचरिया पंचायत के परियोजना उच्च विद्यालय अटौला के प्रागंण में बाल संसद के गठन के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया वहीं पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि बाल संसद का उद्देश्य जीवन कौशल का विकास, बच्चों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने, विद्यालय गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाने, विद्यालय को आनंददायी, सुरक्षित और साफ सुथरा रखना है।

शपथ ग्रहण समारोह में बाल संसद के अध्यक्ष पूजा कुमारी, प्रधानमंत्री बादल कुमार, उप प्रधानमंत्री ज्योति कुमारी, स्वच्छता मंत्री स्नेहा कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री रितिका कुमारी सहित 11 मंत्रियों एवं 11 उपमंत्रियों ने शपथ लिया । साथ ही सभी मंत्रियों को उनके कर्त्तव्य का बोध शिक्षक शर्मा राम के द्वारा कराया गया । साथ ही साथ सारे बच्चों ने अपने - अपने कर्तव्यों को अच्छे से निर्वहन करने की प्रतिज्ञा भी लिए इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र प्रसाद , सहायक शिक्षक अभिमन्यु कु० तिवारी, उदय भान सिंह, शर्मा राम, अरबिन्‍द कुमार , लिपिक अमित कुमार के साथ-साथ ढेर सारे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa