बहला फुसलाकर लड़की को भगाने के आरोपी दस्तगीर अंसारी को मेराल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा भेज दिया meral

मेराल --- मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार ने दस्तगीर अंसारी उम्र लगभग 27 वर्ष पिता स्वर्गीय बेलाल अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया।इस संबंध में मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार ने बताया कि यह एक लड़की के भगाने का आरोपी था , जिसपर हमने कारवाई करके गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि मेराल थाना कांड संख्या 160/2022,08/082022, धारा- 366 भा द वि परिवर्तित धारा 366,376 के प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और गढ़वा जेल भेज दिया गया। वहीं पर इससे पहले ही कुछ दिनों पूर्व लड़की को मेराल पुलिस ने बरामद कर ली थी। इस गिरफ्तारी में मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार के साथ-साथ पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa