भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया male

श्री बंशीधर नगर-श्री बंशीधर नगर अनुमण्डल को अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा  प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम लिखे दस सूत्री मांगपत्र अनुमण्डल पदाधिकारी को सौंपा. माले कार्यकर्ता गोसाईबाग से जुलूस के रूप में मुख्यमार्ग से होते हुये अनुमण्डल कार्यालय पहुंचे तथा अनुमण्डल पदाधिकारी को मांग पत्र सौपने के बाद कचहरी परिसर में पहुंचकर सभा किया.सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्यपरिषद के सदस्य सह एपवा के जिलाध्यक्ष सुषमा मेहता ने कहा कि महंगाई की मार से देश की जनता त्रस्त है. 

उन्होंने कहा कि पूरे गढ़वा जिले में इस वर्ष वर्षा की स्थिति ठीक नही है.कोई भी फसल होने की संभावना नही के बराबर है.रोजगार की स्थिति बदतर है.रोजगार के अभाव में प्रतिदिन ग्रामीण मजदूर पलायन कर रहे है.उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई की मार से आमलोग परेशान है.उन्होंने सरकार से पूरे जिले को अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने की मांग किया.सभा को बरुन बिहारी यादव,कामेश्वर विश्वकर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, रामचन्द्र,लक्ष्मण सिंह,लालमुनी गुप्ता,राजू विश्वकर्मा सहित अन्य ने संबोधित किया. 

मांग पत्र में अनुमण्डल को अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने, हाल सर्वे को रद्द कर पुनः सर्वे कराने व रजिस्टर टू से ऑन लाइन कराने,बिजली के बढ़ते बिल पर रोक लगाने,किसानों को मुफ्त बिजली देने व कृषि ऋण माफ करने,बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी करने तथा पलायन पर रोक लगाने,वनवासियों को वन अधिकार अधिनियम कानून के तहत उनके रहने व खेती की जमीन पर अधिकार देने,महंगाई पर रोक लगाने,सिंचाई की समुचित व्यवस्था के लिए बोरिंग सिस्टम लागू करने ,कमीशन खोरी पर रोक लगाने की मांग शामिल है.कार्यक्रम की अध्यक्षता माले के वरिष्ठ नेता किशोर कुमार व संचालन राजेन्द्र विश्वकर्मा ने किया.प्रदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल थे.




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa