मकान पर अचानक बिना हवा-पानी के विसाल पेड़ गिर जाने कच्चा मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. ghar

विशुनपुरा
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी खुर्द निवासी सतेंद्र भुइया के मकान पर अचानक बिना हवा-पानी के विसाल पेड़ गिर जाने कच्चा मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया.
 वही पेड़ के पास खेल रहे छोटे-छोटे बच्चे बाल बाल बच गए. वही बड़ी हादसा होंने से टल गया.
 अचानक हुई इस घटना से परिवार के लोग सहमे हुए है. हादसे में सतेंद्र भुइया का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
जबकि सतेंद्र भुइँया और उनकी पत्नी सांति देवी दोनों विकलांग है. इन दोनों विकलांग दम्पति का रैनबसेरा एक मात्र कच्चा का मकान था. वहीं इस घर में इनका भाई जितेंद्र भुइयां उसकी पत्नी सोनी देवी के साथ तीन छोटे बच्चे भी रहते हैं जो पेड़ गिर जाने से मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. मकान ध्वस्त हो जाने से यह लोग बेघर हो गए है. इन लोगो के पास अब रहने का कोई सुविधा नही है.
मालूम हो कि अभी तक प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी इन विकलांग दंपति को नहीं मिल पाया है.

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa