गढ़वा में युवक को जिंदा जलाने की कोशिश--बुरी तरह झुलस गया Garhwa

गढ़वा जिले के  बंशीधर नगर में भी पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। अंतर यही है कि यहां पर एक युवक को इस तरह समुदाय विशेष के युवक द्वारा घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है। 

घटना नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव की है। पीड़ित दीपक सोनी इस घटना में बुरी तरह झुलस गया है। युवक का सर और चेहरा काफी जल गया है। 

उसे इलाज के लिए आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर घटना की सूचना मिलने पर थाना  प्रभारी योगेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और जख्मी युवक को अस्पताल लाया। 

उधर घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच कर लोग मामले की जानकारी ले रहे है।


गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 


Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa