श्री बंशीधर नगर:--प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी के नेतृत्व में प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों ने जिले के उपायुक्त रमेश घोलप को पत्र देकर नगर उंटारी प्रखंड में मनरेगा मद उपस्कर की राशि गबन करने का आरोप लगाया है। डीसी के दिए गए पत्र में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने कहां है कि नगर उंटारी प्रखंड में मनरेगा मद के कंटीजेंसी की राशि लगभग 4लाख 69 हजार रुपए सामग्री खरीदने हेतु भुगतान किया गया है. जबकि प्रखंड कार्यालय में किसी तरह का कोई भी सामग्री नहीं आया है. उन्होंने कहा कि जब मैं इसकी जानकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप से ली तो उन्होंने बताया कि 4 माह पहले ही भुगतान हो गया है। लेकिन सामान आया है या नहीं मुझे मालूम नहीं है. प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि मालूम हो कि जो राशि गबन का मामला प्रतीत होता है।उन्होंने जिले के उपायुक्त से जांच कर दोषी पदाधिकारी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि डीसी साहब ने आश्वासन दिए हैं कि आप लोगों का जो समस्या है उस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आवेदन देने वालों में उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, रविंद्र राम,मृदुल द्विवेदी, चिंतामणि देवी,राधा देवी तेजनती देवी,अंकिता देवी,पुष्पा देवी,लालो खातुन, राजकुमारी देवी,कृष्णा राम,सैयद अंसारी, सहित अन्य का नाम शामिल हैं।