आज दिनांक 22 सितंबर 2022 को उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप एवं माननीय सांसद विष्णु दयाल राम की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सांसद निधि के तहत आवंटित किए गए राशियों को विभिन्न योजनाओं के तहत खर्च करते हुए सदुपयोग में लाने हेतु समीक्षात्मक बैठक संपन्न किया गया। सांसद निधि के अंतर्गत आए फंड के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन धीमी गति से होने पर माननीय सांसद महोदय श्री राम के द्वारा असंतोष की भावना व्यक्त की गई।
योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित कार्यपालक अभियंता को माननीय सांसद महोदय ने कार्य को सुनियोजित तरीके से करते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगामी संसद के सदन चलने के पूर्व योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए कार्य को पूरा करें, राशि खर्च करें, ताकि विकास कार्यों के लिए और भी अतिरिक्त राशि की मांग किया जा सके। मौके पर उप विकास आयुक्त गढ़वा राजेश कुमार राय, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन आदि उपस्थित थें।