अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा गढ़वा द्वारा अपने समाज के संरक्षक केदार प्रसाद (सेवा निवृत्त पोस्ट मास्टर सह प्रति लिपिक ) के असामयिक मृत्यु के दशमी श्राद्ध के अवसर पर सामूहिक रूप से 2 मिनट के शोकसभा आयोजित कर उनके आत्मा की शांति के लिए श्री हरि विष्णु से प्रार्थना किये गए
जिसमें समाज के निम्न व्यक्तियों ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपने प्रिय को श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
स्वर्गीय केदार प्रसाद के बड़े पुत्र रवि ने फोन के माध्यम से जानकारी दिया की मेरे द्वारा बनारस में सतसंग का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मेरे पिता केदार प्रसाद और माता सत्संग में शामिल होने ट्रेन से बनारस आ रहे थें उसी क्रम में ट्रेन सोन नगर स्टेशन में रुकी तो पिता जी ट्रेन से उतर कर पानी की बोतल या कुछ लेने के लिए ट्रेन से उतर गए वो पानी की बोतल ले ही रहे थें की ट्रेन खुलने की हॉर्न बज गयी वो जल्दी जल्दी से ट्रेन के अपने बोगी के तरफ बढ़ गए आगे उन्होंने ने बताया की ट्रेन में काफी भीड़ थी जिससे वो गेट से अंदर नहीं जा पाएं और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के पायदान के बिच फंस कर कुछ दुरी तक चल गए जिससे बुरी तरह घायल हो गए आनन फानन में ट्रेन को रुकवाकर उनको बहार निकला गया और जीआरपी की ततपरता से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया
शोकसभा में मौके पर श्री सहदेव प्रसाद (झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य), प्रदेश कोषाध्यक्ष शम्भू प्रसाद,
जिलाध्यक्ष डा0 सुरेन्द्र प्रसाद,
संरक्षक रामचन्द्र साह,
अनिल कुमार (झारखंड डेकोरेशन),
चिनिया से सुरेन्द्र प्रसाद,
राजेश प्रसाद,
ओम प्रकाश साह (प्रखण्ड अध्यक्ष)
पिन्टू साह,
स॓गबरिया से पुरन साह, विश्वनाथ साह, विकास कुमार, डा0 सीता राम साह, श्याम लाल साह आदि समाज के लोग उपस्थित रहे ।