श्री बंशीधर नगर- बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति के प्रखण्ड अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने मंगलवार को चितविश्राम ग्राम स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों की कम उपास्थिति देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया.उन्होंने प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिये अभिभावकों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि बच्चों से आवेदन लेकर ही उन्हें छुट्टी दें.उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर बल दिया.उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा कोर्स पूरा करा देना महत्वपूर्ण नही है,
कोशिश होना चाहिए कि बच्चे कोर्स पूरा कर लें.उन्होंने कहा कि कक्षा 10 के बच्चे भी अंग्रेजी नही पढ़ पा रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.उच्च विद्यालय में कक्षा संचालित होने के बाद भी दो शिक्षकों के वर्ग में नही जाने पर उन्होंने कहा कि कक्षा का खाली रहना शिक्षकों के किस मानसिकता को दर्शाता है?एमडीएम के सम्बंध में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो मानक निर्धारित है,उसमें कोताही बर्दास्त नही किया जायेगा.उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना शिक्षकों का कर्तव्य है.