कलवार ब्याहुत जायसवाल युवा मंच गढ़वा के द्वारा श्री बलभद्र एवं श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी पूजन महोत्सव- Garhwa

आज दिनांक 9 सितंबर 2022 दिन शुक्रवार को स्थानीय मेलोडी ग्रुप के प्रांगण में कलवार ब्याहुत जायसवाल युवा मंच गढ़वा के द्वारा श्री बलभद्र एवं श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी पूजन महोत्सव कुल देवता का पूजन विधि विधान से पंडित जी एवं यजमान के द्वारा किया गया तत्पश्चात पूजन मंच के अध्यक्ष विनोद जायसवाल जी युवा मंच के अध्यक्ष विशाल जयसवाल जी आनंद कुमार जी पारसनाथ गुप्ता गुड्डू जी मुख्य रूप से पूजा में शामिल थे मुख्य अतिथि अंबिकापुर से सुबोध गुप्ता जी पटना से रणछोड़ जी समाज के पूजन में अमूल्य समय निकाल कर अपने विचार रखें सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया इसमें सुबोध गुप्ता जी रणछोड़ जी जोखू प्रसाद जी डॉक्टर मुरली प्रसाद गुप्ता जी सत्यनारायण प्रसाद जी सरजू प्रसाद जी रविंद्र जयसवाल जी अध्यक्ष विनोद जयसवाल जी चंदन जयसवाल जी आदि ने दीप प्रज्वलित किया साथ ही साथ मंच का संचालन चंदन जयसवाल जी ने किया अंबिकापुर से उपस्थित मुख्य अतिथि सुबोध गुप्ता जी ने कहा कि समाज के विकास हेतु सहयोगात्मक भावना रखते हुए गेट टुगेदर मिलन साप्ताहिक मासिक अवश्य करें समाज का विकास हेतु महिला मंडली युवा मंडली प्रखंड जिला कार्यक्रम की मजबूती हेतु रूपरेखा तैयार करते रहें साथी साथ रविंद्र जयसवाल जी ने कहा कि प्रखंड अनुमंडल जिला स्तर पर विभिन्न कार्यों में समाज के लोगों के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाए महा सम्मेलन में उनकी भागीदारी हो महिला मंडल की ओर से विनीता जयसवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला एवं समाज के लोग निरंतर आगे बढ़ रहे हैं उनका विकास को समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो उसमें हम सबकी भागीदारी रहेगी हम लोग पीछे नहीं रहेंगेडॉक्टर मुरली प्रसाद गुप्ता ने कहां की समाज निरंतर आगे बढ़ रहा है इस कड़ी को मजबूत बनाने हेतु मार्गदर्शन आशीर्वाद हम सभी का सदैव रहेगा कलवार ब्याहुत जयसवाल समाज के अध्यक्ष विनोद जयसवाल जी एवं युवा मंच के विशाल जयसवाल जी ने कहा कि समाज के मजबूती हेतु महिला मंडली युवा मंच के सक्रिय सदस्य के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा विभिन्न परिवारों को जोड़कर सक्रियता बढ़ाई जाएगी तत्पश्चात 24 से 25 दिसंबर को दो दिवसीय महासम्मेलन कराया जाएगा जिसमें कई राज्यों के लोग उपस्थित रहेंगे जोखू प्रसाद जी ने कहा कि वैश्य समाज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है सदैव हम सभी का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद देते रहते हैं विभिन्न जातियों को मिलाकर एक कड़ी में जोड़ने का काम किया गया है जो काबिले तारीफ है इस अवसर पर स्वागत गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम मॉडल इन्फेंट स्कूल संगत मोहल्ला गढ़वा के छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें शिवानी भावना संध्या कुमार इशिका अनुष्का कुमारी आदि ने प्रस्तुति की प्रिया कुमारी राजेश जी की सुपुत्री ने झांसी की रानी कविता का सस्वर पाठ की जो प्रशंसनीय है इस अवसर पर कार्यक्रम की सफलता हेतु मुख्य रूप से दयाशंकर गुप्ता विशाल कुमार जयसवाल युवा अध्यक्ष सनी जसवाल दीपक कुमार राकेश कुमार सचिव आशीष गुप्ता विकास जयसवाल विकास कुमार वीरेंद्र प्रसाद जायसवाल बृज बिहारी प्रसाद आशीष मिश्रा प्रवीण जायसवाल गौतम कुमार आदि का योगदान था इस अवसर पर दिनेश प्रसाद जी बलराम भगत राजीव कुमार बबलू जी सच्चिदानंद अजय आनंद वही मेराल प्रखंड के भी समाज के लोग काफी संख्या में लोग उपस्थित थे समाज के अध्यक्ष विनोद जयसवाल जी ने नई कमेटी सदस्यता बढ़ाने महासम्मेलन कराने हेतु कमेटी की घोषणा की जो बृहद रूप से 24 एवं 25 दिसंबर 2022 को दो दिवसीय महासम्मेलन किया जाएगा इस हेतु विनोद जयसवाल जी राकेश कुमार जी सनी जयसवाल जी दीपक कुमार आदि को जिम्मेवारी दी गई धन्यवाद ज्ञापन बृज बिहारी प्रसाद ने की धनंजय जयसवाल ने संगठन की मजबूती हेतु विशेष सहयोग राशि देने की घोषणा की








Latest News

पंचायत सचिवालय सशक्त होगा तो ब्लाक और जिला सशक्त होगा : एसडीओ sdm