बच्चा चोर एक अफवाह है, इसके चंगुल से बचें और कानून को अपने हाथ में ना लें--थाना प्रभारी DANDAI

डंडई थाना के थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने शनिवार को अपने कार्यालय में कहा कि बच्चा चोर एक अफवाह है, इसके चंगुल से बचें और कानून को अपने हाथ में ना लें । उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में इन दिनों बच्चा चोर का अफवाह की बात सामने आई है। जो बिल्कुल गलत है ऐसे अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा की पिछले कुछ दिनों से शरारती तत्वों के द्वारा अज्ञात बच्चा चोर घूमने का भ्रामक अफवाह फैलाया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ शरारती लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर भी ईस प्रकार की भ्रामन वीडियो बनाकर अफवाह फैलाई जा रही है जो गलत है।उन्होंने डंडई थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील किया की बच्चा चोर के अफवाह पर ध्यान ना दें।

 यदि गांव, पंचायत में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी तत्काल सूचना प्रशासन को दें। प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगी। कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथों में ना लें। किसी गांव में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसे पकड़ कर मारपीट न करे। बल्कि तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दे। प्रशासन जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करेगी। 

उन्होंने कहा कि बच्चा चोर के अफवाह को समाप्त करने के लिए प्रशासन की ओर से प्रत्येक पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। थाना प्रभारी ने  सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों और राजनीतिक दलों के लोगों से भी भ्रामक अफवाह पर पुलिस को सहयोग करने की बात कही है

डंडई से संवाददाता बिंदु कुमार की रिपोर्ट



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa