श्री बंशीधर नगर-सहायक अध्यापक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप देव व सचिव हृदया प्रसाद गुप्ता ने प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड के सभी सहायक अध्यापकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच दो दिनों के अंदर कराने की मांग किया है.उन्होंने कहा है कि दो दिनों के अंदर प्रमाण पत्रों की जांच नही होने पर प्रखंड के सभी सहायक अध्यापक आंदोलन के लिये बाध्य होंगे.आवेदन में कहा गया है कि विभागीय निर्देशानुसार सभी सहायक अध्यापकों ने अपना अपना शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र शुल्क सहित जुलाई माह में ही बीआरसी में जमा कराया है,इसके बावजूद आज तक प्रमाण पत्रों की जांच विभाग द्वारा नही कराया जा सका.प्रमाण पत्रों की जांच नही होने के कारण प्रखंड के सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा का फार्म नही भर पा रहे है.उन्होंने कहा है कि यदि प्रखंड के सहायक अध्यापकों को आकलन परीक्षा का फार्म भरने से वंचित होना पड़ा तो इसकी सारी जबाबदेही विभाग की होगी.