श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप कुमार ने प्रखंड के सभी मुखिया तथा पंचायत सचिव के साथ मनरेगा योजनाओं को लेकर बैठक किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ ने सभी पंचायतों में पूर्व से चल रही योजनाओं जिसमे सभी चापानलों के पास सोखता निर्माण,रैन वाटर हार्वेस्टिंग,वर्मी कंपोस्ट,दीदीबाड़ी सहित अन्य योजनाओं की सूची उपलब्ध कराया. सूची उपलब्ध कराते हुए बीपीओ ने मुखिया व पंचायत सचिव को योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया.इस संबंध में बीपीओ ने बताया कि पूर्व के 4946 योजनाएं जिसमे डोभा,तालाब,टीसीवी,कुआं,
सोख्ता, रैन हार्वेस्टिंग,आम बागवानी,दीदी बाड़ी सहित अन्य योजनाएं शामिल है, जिसमे से 1055 योजनाओं को बंद कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में 3374 योजनाओं को स्वीकृत किया गया था,लेकिन तकनीकी कारणों से उनका ऑन गोइंग नही किया जा सका.उन्होंने बताया कि नई योजनाओं की सूची जिला को भेजा जा चुका है. जिला के अनुमोदन का इंतजार है,जल्द ही नई योजनाओं को प्रारम्भ किया जाएगा.बैठक में मुखिया मनोज ठाकुर,रेखा कुमारी,उषा देवी,शिविष्टयानी केरकट्टा, अनुराधा देवी,सनिधा देवी,सुशीला देवी,पंचायत सेवक नंद कुमार मेहता, बिरेन्द्र सिंह,प्रशांत कुमार,उत्तम रंजन,मुखलाल उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।