देवी धाम को लेकर चल रहे वर्षो से विवाद को लेकर दोनों समुदाय के लोगो के साथ जिला परिसद सदस्य शम्भू राम चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

विशुनपुरा
 थाना क्षेत्र के पतिहारी देवी धाम को लेकर चल रहे वर्षो से विवाद को लेकर दोनों समुदाय के लोगो के साथ जिला परिसद सदस्य शम्भू राम चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. उपस्थित पांचो ने यह निर्णय लिया कि धाम का जो स्थल है. उसके चारो तरफ मुस्लमान लोगो का घर है. अगर हिन्दू रिति रिवाज में देवी स्थान को दूसरे स्थान पर बैठाया जा सकता है. तो विद्वानों से सलाह मशविरा कर धाम को दूसरे जगह स्थानांतरण किया जाएगा. पूर्व से पूर्वज धाम पर जैसे पूजा पाठ किया करते थे उसी के अनुरूप पूजा पाठ किया जाएगा. देवी धाम का अगर स्थानांतरण किया जाता है तो एक कठा जमीन इस्लाम मियां वैगरह देंगे. वही पंचों ने कहा कि विद्वानों के कहे अनुसार अगर धाम नही हटाया जा सकता तो धाम उसी स्थान पर रहेगा एवं जिस हिसाब से पूर्वजों द्वारा पूजा पाठ किया जाता था. उसी अनुसार पूजा पाठ किया जाएगा. दोनो पक्षो ने अपनी अपनी सहमति से हस्ताक्षर कर कागजात तैयार किया है. 
पहले पक्ष में छकौड़ी ठाकुर, जितेंद्र रजवार, उमेश ठाकुर, आदित्य ठाकुर, लक्ष्मण पासवान वैगरह वही दूसरे पक्ष में इस्लाम सेख, तौफीक अंसारी, असरफ अंसारी, नुसार, सदाम अंसारी,अख्तर अंसारी, परवेज अंसारी वैगरह ने इस बात पर सहमति जताई. बैठक में पंचगण जिला परिसद सदस्य शम्भू राम चन्द्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि मुना अंसारी, बलिराम सिंह, आलम अंसारी, अब्दुल लतीफ, सुरेश राम, हसमत अली, हरदेव सिंह, मुंद्रिका यादव, हिरामन यादव, मनोज यादव, गणपत साव, रामनाथ यादव, सदेनन्द रजवार उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa