सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति विधायक के अथक प्रयास से मिली है :- विधायक प्रतिनिधि

विशुनपुरा
लडू गुप्ता की रिपोर्ट

 रमना, विशुनपुरा वाया मझिआंव चौड़ीकरण सड़क को लेकर भाजपा मंडल इकाई विशुनपुरा के कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
भाजपा विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि रमना, बिशुनपुरा वाया मझिआंव चौड़ीकरण सड़क का श्रेय विपक्षी झामुमो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बम पटाखा फोड़ कर एवम मिठाई बाट कर लेना चाह रही है. लोगो को गुमराह कर रही है.
 उन्होंने बताया कि इस जर्जर सड़क को लेकर विधायक भानु प्रताप शाही ने मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को 16 जून 2021 एवं 8 जुलाई 2021 को पत्र लिखकर अवगत कराया था. सड़क स्वीकृत हो जाने के बाद विपक्षी अपनी लूट रही है. उन्होंने बताया कि चौड़ीकरण सड़क की स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक भानुप्रताप साही के अथक प्रयास से मिला है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विपक्षी द्वारा फोड़े गए पटाखे जनता को बरगलाने का काम किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंडल अध्यक्ष अवधबिहारी गुप्ता, मीडिया प्रभारी जिरेन्द्र दीक्षित, कुंदन चौरसिया, अशोक मेहता, इंद्रजीत ठाकुर, सुमंत मेहता, मंटू पांडे, श्रवण चौरसिया, रामलखन मेहता, बिकास चन्द्रवंशी, मनदीप मेहता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa