भवनाथपुर:डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।। bhawnathpur

भवनाथपुर: प्रखंड अंतर्गत हाईस्कूल के नजदीक स्थित रेस इंस्टीट्यूट में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीएसएम कॉलेज के रसायन विभाग के प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर के किया। कार्यक्रम की संचालन अभिषेक कुमार ने किया। संबोधित करते करते हुए वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को भारत में हुआ था। जिनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे भारत मे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उक्त मौके पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रजनीश कुमार यादव औऱ शिक्षक रंजीत कुमार ने प्रो. वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा औऱ ब्रजकिशोर मेहता को सॉल औऱ बुक्के देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम समापन की घोषणा करते हुए संस्थान के डायरेक्टर रजनीश कुमार यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चो में न सिर्फ मानसिक प्रतिभा को बढ़ावा देती है। बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों का विकाश कराती है। उक्त मौके पर राहुल कुमार यादव, रूपक कुमार, अमरेश कुमार, चंदन कुमार, रागिनी कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, राखी कुमारी अंशु, नीलम सहित कई छात्र उपस्थित थे।





Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa