शारदीय नवरात्र में भव्य भंडारा का आयोजन जय मां शेरावाली भंडारा समिति की बैठक संपन्न bhandara

 लगातार शारदीय नवरात्र में भंडारा का आयोजन करते आ रहे हैं और इस वर्ष भी भव्य भंडारा का आयोजन होगा- सुनील पासवान (भंडारा समिति के अध्यक्ष )

गढवा जिला मुख्यालय में शारदीय नवरात्र को लेकर पूजा समितियों के द्वारा तैयारियां जोर शोर से मूर्ति निर्माण एवं भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है , तो वही जिला मुख्यालय में स्थित  मां गढ़देवी मन्दिर के प्रांगण में जय मां शेरावाली भंडारा समिति के बैनर तले भव्य भंडारा का आयोजन लगातार नवरात्र में किया जाता है, औऱ इस वर्ष भी किया जाएगा जिसे लेकर जय मां शेरावाली भंडारा समिति के सभी सदस्यों के द्वारा सुनील कुमार पासवान की अध्यक्षता में मां गढ़देवी मंदिर में बैठक संपन्न हुई ,

बैठक की अध्यक्षता पिंटू कुमार ओला ने कि जिसमें मुख्य रूप से सभी पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे, सभी के सर्वसम्मति से सुनील कुमार पासवान को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया, वही कार्यकारी अध्यक्ष सनी चंद्रवंशी उपाध्यक्ष पिंटू कुमार ओला धनंजय पासवान सचिव प्रीतम कुमार गौड़ विजय ठाकुर कोषाध्यक्ष किशोर कुणाल विवेक सिन्हा संरक्षक मंत्री अतुल चंद्रवंशी सुभाष गौड़ रनथा नायक धीरज दुबे धीरज पासवान सहसचिव पुनीत जयसवाल विक्रम पटवा व्यवस्था प्रभारी सचिन कुमार अभी तक कुमार घुस ठाकुर रोहित कुमार छोटन घोड़ा काश बघेल संजय सिंह गोपी चौबे  भास्कर गोड़ विनोद चौधरी जबकि वही मीडिया प्रभारी विकास जयसवाल रोहित कुमार विक्की कुमार  को न्यूक्त किया गया,

गढवा से विकास कुमार की रिपोर्ट 



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa