बीडीओ ने किया प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक bdo

श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने वैसे मतदान केन्द्र के बीएलओ जिनका फॉर्म 6 बी तथा फॉर्म 8 भरने के कार्य की प्रगति काफी  धीमी है के साथ समीक्षा बैठक किया.बैठक में बीडीओ ने मतदान केन्द्र संख्या 191,195,200,209,212,

215,239,241,242,243,

246,251,252,256,264,

268 तथा 269 के बीएलओ को वोटर कार्ड के साथ आधार जोड़ने के लिए फॉर्म 6बी का प्रयोग तथा ब्लैक एन्ड व्हाइट फोटो को बदलने के लिए फॉर्म 8 का प्रयोग करने की जानकारी देते हुये कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थित सभी बीएलओ को दो दिनों के अंदर  कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि कार्य पूरा नही होने पर  मूल विभाग से पद मुक्त करने की अनुशंसा किया  जायेगा.उन्होंने कहा कि इस कार्य से संबंधित सूची सभी को उपलब्ध करा दिया गया है.बैठक में बीपीआरओ उत्तम रंजन,बीएलओ पर्यवेक्षक सुमित कुमार,प्रशांत कुमार, सुजीत यादव,बीएलओ अरुण कुमार कच्छप,नागवंती देवी,नीलिमा देवी,महेश विश्वकर्मा,रबीना बानो, लीलावती देवी,कमलेश यादव सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे.




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa