नगर पंचायत अध्यक्ष ने की नगर पंचायत क्षेत्र में 78 लाख 56 हजार की लागत से पांच योजना का शिलान्यास
श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में 78 लाख 56 हजार की लागत से बनने वाले पांच योजनाओं का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी,उपाध्यक्ष लता देवी ने संयुक्तरूप से विधिवत पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर किया.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने कहा कि विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 4 स्थित इजराइल अंसारी के घर से नंदलाल प्रसाद के घर तक आरसीसी नाली पटिया का निर्माण,वार्ड नम्बर 7 में राजेंद्र राम के घर से मिशन मोड़ तक पीसीसी पथ निर्माण, उमेश पासवान के घर से खखनु पासवान के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, वार्ड नम्बर 5 में अनुमण्डल कार्यालय से सिविल कोर्ट कॉर्नर तक पीसीसी पथ का निर्माण तथा वार्ड नम्बर 14 में इंदिरा महतो के घर से बांकी नदी तक आरसीसी नाली पटिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन हो रहा है.जिसका लाभ नगर पंचायत वासियों को मिल रहा है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना शत प्रतिशत लोगो को उपलब्ध कराया गया है.महिलाओं को महिला समूह के माध्यम से घरेलू उद्योग के लिए प्रेरित कर उन्हें प्रोत्साहन राशि दिया गया है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें.
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिये सतत प्रयत्नशील हूँ. प्रत्येक वार्ड में 6लाख 89 हजार की लागत से तीन नल जल सोलरयुक्त पेयजल टंकी का निर्माण कराया जा रहा है.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र को पूरी तरह से सजाने सवारने के वादे को हमने जमीन पर उतारा है तथा और कई कई बड़ी बड़ी योजनाएं बहुत ही जल्द निविदा प्रक्रिया पूरा कर धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से पार्क का निर्माण, सोलरयुक्त स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन सभी वार्डो में किया जाना है.खेल स्टेडियम निर्माण किस्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जा चुका है.मौके पर वार्ड पार्षद राजकुमार प्रसाद,नंदलाल प्रसाद,रामेश्वर प्रसाद,मदन प्रसाद,सुधीर सिंह,पुनीत शुक्ल,वार्ड पार्षद शम्भू राम,लखन पासवान,अशोक पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.