सभी वार्डो में विकास कार्य अनवरत जारी है:विजयलाक्ष्मी
श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या एक व तीन में 64 लाख की लागत से बनने वाले तीन योजनाओं का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी,उपाध्यक्ष लता देवी ने संयुक्तरूप से नारियल फोड़कर किया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने कहा कि जोखू खान के घर से मैनुद्दीन खान के घर तक पीसीसी पथ,मंजूर खान के घर से साहब खान के घर तक आरसीसी नाली पटिया निर्माण तथा डाकघर से पनबहवा नाला तक आरसीसी नाली पटिया का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है.उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में विकास कार्य अनवरत जारी है.पीसीसी पथ व आरसीसी नाली का निर्माण सभी वार्डो में कराया जा रहा है.उन्होंने कहा कि हर घर नल जल योजना के अंतर्गत जल मीनार अधिष्ठापन का कार्य आगामी दस दिनों में प्रारम्भ करा दिया जायेगा. सभी वार्डो में प्रत्येक जल मीनार से 30-40 घरों में पाइप लाइन के द्वारा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में नगर पंचायत क्षेत्र को अग्रणी पंक्ति में शामिल कराना मुख्य उद्देश्य है.उन्होंने कहा कि कुछ लोग फेसबुक व सोशलमीडिया पर यह कहते हैं, कि सिर्फ शिलान्यास हो रहा है,कार्य नही हो रहा है.उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर देखना चाहिए कि कितना कार्य हुआ है.उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में विकास हो रहा है,इसे देखा जा सकता है.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वर्गों का विकास व उत्थान ही हमारी मुख्य प्राथमिकता है.मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,वार्ड पार्षद नसरुल्लाह खां,शकील अहमद गुल्लू, रंजन कुमार उर्फ छोटू,कनीय अभियंता उदय शंकर,सुमित कुमार,रिंकू देव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।