विशुनपुरा
मधुमखी के काटने से 40 वर्षीय सुनीता देवी की मौत
विशुनपुरा
थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव निवासी सुनीता देवी उम्र 40 वर्ष की मौत मधुमखीयो की झुंड के काटने से हो गयी.
परिजनों के अनुसार मृतिका सुनीता देवी गांव के ही जंगल में लकड़ी लेने गयी थी. इसी बीच जंगल में लकड़ी के ऊपर भंवर अपना बसेरा लगाया हुआ था.
लकड़ी काटने के दौरान सुनीता को मधुमखियों ने अपने चपेट में ले लिया. मधुमखियों के दंस से सुनीता जंगल मे ही घायल हो गयी.
सुनीता के साथ मे गये ग्रामीण ने किसी तरह घायल अवस्था में जंगल से घर लाने के क्रम में सुनीता की रास्ते मे ही मौत हो गयी.
मृतिका सुनीता के पति शिवकुमार रजवार बाहर प्लांट में काम करता है.
वहीं मृतिका की गांव के ही स्थानीय लोगो के द्वारा बाकी नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.