पचौर गांव के अंबेडकर चौक के समुदायिक भवन परिसर में 15 वी वित्त से लगा जल मीनार पानी टंकी फट हुआ है। जिससे जलमिनार हाथी का दांत साबित हो रहा है। Maitter-डंडई प्रखंड के पचौर गांव के अंबेडकर चौक के समीप समुदायिक भवन परिसर में पंचायत विकास मद के 15 वी वित्त की राशि से लगा जल मीनार की पानी टंकी फट हुआ है। जिससे जलमिनार हाथी का दांत साबित हो रहा है।
पानी टंकी में जल मीनार का पानी नहीं रहता है। जिससे टोले के ग्रामीणों को पीने का पानी को लेकर पिछले कई महीनों से दूसरे टोला में भटकना पड़ रहा है। टोले के ग्रामीण गीता देवी,सूर्यमनी देवी,विमला देवी,सविता देवी,पतिया देवी, शिव कुमारी देवी,रूबी देवी,सुषमा देवी, लीलावती देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि हैंडपंप में जल मीनार लगने के बाद से ही टंकी से पानी लीकेज कर रहा था। उस समय भेंडर ने टंकी बदलने की बात कह कर चला गया था। लेकिन आज तक पानी टंकी नहीं बदला गया।
आज स्थिति यह है कि जल मीनार की पानी टंकी में एक बूंद भी पानी नहीं रहता है। वही पिछले कई महीनों से हैंडपंप भी खराब पड़ा हुआ है। टोला में लगभग 50 घरों की आबादी है और हम लोग इसी हैंडपंप से पानी पीते है। हम लोगो को पीने का पानी को लेकर दूसरे टोला में भटकना पड़ रहा है। वही गमीणों ने बताया कि जल मीनार के निर्माण के समय भेंडर के द्वारा घटिया सामग्री लगाया जा रहा था।
जब उस समय हम लोगों ने खराब सामग्री लगाए जाने का विरोध किया तो भेडर के द्वारा कहा गया था कि जल मीनार की देखरेख की जिम्मेवारी मेरा है। जल मीनार खराब होगा तो उसे ठीक करा दिया जाएगा। लेकिन आज तक खराब टंकी को नहीं बदला गया।वही जल मीनार से नल जल योजना के तहत टोले के 15 घरों में पानी पहुंचाने का कार्य किया गया था। निर्माण के महज एक माह भी नहीं हुआ वैसे ही सभी नल खराब होते चला गया।
जल मीनार निर्माण के नाम भेंडर के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति कर पंचायत विकास मद की राशि को बंदरबांट करने का काम किया गया है। जिससे जल मीनार पिछले कई महीनों से बेकार पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से खराब पड़े टंकी व हैंडपंप की मरम्मत कराने की मांग किया है। पूछे जाने पर सोमा उरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की जल मीनार को किस भेंडर के द्वारा लगाया गया है उसे जांच पड़ताल के बाद पानी टंकी को बदला जाएगा।