विशुनपुरा
क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने रविवार को प्रखंड के पिपरी कला बाजार में विशुनपुरा कोचेया मोड़ से नगर उंटारी तक 10 करोड़ की लागत से बनने वाले मजबूतीकरण सड़क का शिलान्यास एवम भूमिपूजन ग्रामीण राजदेव भुईया के हाथों कराया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि समाज एवं राज्य को विकास के बदले विनाश की ओर ले जाने वाली सरकार सत्तासीन है. जिससे चारों ओर हाहाकार मची हुई है. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ की लागत से जिस सड़क का मजबूती करण का शिलान्यास किया जा रहा है. वह पिछले 12 वर्ष पूर्व मेरे ही कार्यकाल में बनाया गया था. लेकिन सरकार की गलत बालू नीति के कारण बालू को लूटने आये बाहर के लुटेरों ने सड़क को बर्बाद कर दिया. सड़क जर्जर होने के कारण लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. अब सड़क बन जाने से लोगो को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड की चिरपरिचित मांग कोठीलवा बांध को पाइपलाइन से जोड़कर खेतो में पानी पहुंचाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा. इसके अलावे प्रखंड में इंटर तक कि पढ़ाई के लिए दो करोड़ की लागत से भवन के निर्माण की निविदा जल्द निकाली जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस हेमंत की सरकार में तुस्टीकरण की राजनीति हो रही है. अगर कानून ब्यवस्था ठीक नही होता है. तो भाजपा की सरकार आते ही सभी का हिसाब चुन चुन कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में अंकिता की हत्या कर दिया जारहा है. और हेमंत सरकार एक राज्य से दीसरे राज्य घूम कर मस्ति कर रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में पांडु में 40 मुसहर परिवारों के घर पर बुलडोजर चलवा कर बेघर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में 3 वर्ष के अंदर सबसे ज्यादा बलात्कार की घटना घटी है. लेकिन यह सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है.
इसके पूर्व विधायक ने चितरी गांव स्थित चेडीदाई स्थान पर पूजा अर्चना किया. कार्यकर्ताओ ने मोटरसाइकिल यात्रा निकाल कर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने किया. कार्यक्रम को लक्ष्मन राम,भगत दयानंद यादव, उपेंद्र दास ने भी संबोधित किया मौके पर विक्रांत सिंह, पंकज सिंह, जितेंद्र दीक्षित, धर्मेंद्र सिंह, उज्ज्वल नारायण सिंह, अशोक पासवान, जय सिंह, इंद्रजीत ठाकुर, श्रवण चौरसिया, अवध बिहारी गुप्ता, अवधेश चंद्रवंशी, मुकेश वियार, अवध सिंह, रूपेश सिंह, उदय साह, प्रवेश ठाकुर सहित कयी लोग मौजूद थे.