मोहर्रम पर्व को लेकर जुलूस निकाला गया vishunpura

विशुनपुरा
 शहादत की याद में मोहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को मुख्यालय सहित अन्य गांवों में जुलूस निकाली गयी. जुलूस में फैजुल इस्लाम कमेटी विशुनपुरा, पतहरिया, पिपरी कला, इस्लाहुल कुशलमीन कमेटी मधुरी, अंजुमन कमेटी अमहर, नवाडीह, कमिटी द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया. मोहर्रम की जुलूस विशुनपुरा पुरानी बाजार कदम्मी सिपड को लेकर गांधी चौक पर पहुचे वहाँ विभन्न गांवो से आये ताजिया एवम सिपड से मिलान किया गया. मिलनी के बाद कोचेया, महुली, अमहर गांव स्थित करबलाह पर पहलाम कर जुकुस समाप्त की गयी. 
युवाओं के जुबान से या अली या हुसैन के नारे निकल रहे थे. जुलूस में बूढ़े, बच्चे भी लाठी डंडा और तलवारबाजी से करतब दिखा रहे थे.
वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बी डी ओ हिरक मन्ना केरकेटा एवम थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद अपने दल-बल के साथ हर चौक चौराहों पर मौजूद थे.

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi