मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण सह प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम हंगामा और शोर शराबे की बीच संपन्न Vishunpura

विशुनपुरा
 प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण सह प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम हंगामा और शोर शराबे की बीच संपन्न हो गया. शुक्रवार को प्रखंड के पतिहारी, सरांग, पिपरी कला, अमहर खास, व विशुनपुरा पंचायत का जनसुनवाई का आयोजन किया गया था. जनसुनवाई में  जिला परिसद सदस्य शम्भू राम चन्द्रवंशी, जिला लोकपाल सुशील तिवारी, डीआरपी सुनील तिवारी, प्रमुख दीपा कुमारी, महिला समूह प्रतिनिधि फूलवंती देवी को सर्व सहमति से ज्यूरी नियुक्त किया गया.

इधर प्रखंड जनसुनवाई में आए पूर्व मुखिया, वर्तमान मुखिया एवं आए लोगो ने काफी जोरदार हंगामा किया. लोगो का कहना था की जब मनरेगा योजनाओ का सोसल ऑडिट टीम द्वारा पंचायत स्तर पर जन सुनवाई हो गया है और जनसुवाई में सभी मामला को ज्यूरी के द्वारा निष्पादन कर दिया गया है. उसके बाद भी प्रखंड स्तर पर जनसुवाई करना गलत होगा.
इस पर डीआरपी सुनील तिवारी ने कहा कि सोशल ऑडिट जनसुनवाई जब से प्रखंड स्तर पर सुनवाई नही हो जाती तब से मामला का निष्पादन नही होता है. उन्होंने कहा की पंचायत जनसुनवाई में सिर्फ मामला को निष्पादन करने से शिकायत खत्म नही होती है. अंततः प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई को जीयूरी के सर्वसमति से पँचायत स्तर पर लगाये गए दंड पर ही सभी मामले का निष्पादन कर दिया गया. मौके पर मनरेगा कर्मी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi