विशुनपुरा
मोहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी बुद्धराम सामद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च मुख्यालय के संध्या मोड़, लालचौक, अपर बाजार, पुरानी बाजार, पोखरा चौक सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में निकाली गयी.
थाना प्रभारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. वही पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. फ्लैग मार्च में पीएसआई, निमिर हेस्सा, एएसआई शंकरानन्द सरस्, एएसआई बिनोद कुमार सहित पुलिस के जवान सामिल थे.