विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के झंडोतोलन को लेकर बीडीओ हीरक मन्ना केरकेटा के अध्यक्षता में वैठक की गयी. वैठक में झंडोतोलन की समय सारणी एवम अन्य कार्यक्रमो पर विचार विमर्श किया गया. पूर्व की तरह समयनुरूप झंडोतोलन का समय निर्धारित की गयी है.
इस मौके पर बीडीओ हीरक मन्ना केरकेटा ने कहा कि अपने अपने विभाग में इस अमृत महोत्सव को श्रद्धा के साथ सम्प्पन कराने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा लगा कर अमृत महोत्सव मनाना है.
इस मौके पर बिस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, प्रमुख दीपा देवी, एएसआई संजय महेता, बीडीसी शांति देवी, भरदुल चन्द्रवँशी, नागेंद्र पांडेय, भोलानाथ साहू, अशोक मेहता, रामेश्वर चन्द्रवँशी सहित कयी लोग उपस्थित थे.