विशुनपुरा
विशुनपुरा प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को जुलाई एवम अगस्त माह का रासन नही मिलने पर विशुनपुरा डीलर संघ ने बीडीओ सह एमओ हीरक मन्ना केरकेटा को ज्ञापन देकर रासन उपलब्ध कराने की मांग किया है. डीलर संघ के अध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने बीडीओ सह एमओ को दिए गए ज्ञापन में जेनरल एवम पीएमजी का राशन उठाव और वितरण सुनिश्चित कराने की मांग किया है. दुकानदारों ने दर्शया है कि जुलाई माह मे पीएमजी राशन और अगस्त माह का दोनों रासन सभी दुकानदारों का उठाव नही हो सका है. डीलरों ने कहा है कि रासन नही मिलने पर लाभूकों के बीच राशन वितरण को लेकर भ्रम बना हुआ है. रासन बितरण को लेकर लाभुकों के बीच आये दिन नोकझोक होती रहती है.
ज्ञापन सौपना वालो मे सुमित्रा महिला विकास समिति, कस्तूरबा स्वयं सहायता समूह, ललिता महिला स्वयं सहायता समूह, जागृति बचत समिति, ईदी महिला समूह, गंगा महिला समूह, तमन्ना महिला समूह, सुमित्रा बचत समिति, नवीन कुमार,मोलाविना बीबी, दिनेश प्रसाद, आफताब आलम, निर्मला देवी, शिव बचन प्रसाद यादव सहित सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल है.