पंजाब के चंडीगढ़ में पंचायती राज विभाग के दो दिवशीय प्रशिक्षण में शामिल हुए अमहरखास पंचायत के मुखिया ददन सिंह vishunpura

विशुनपुरा
पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा(LSDGs) के अंतर्गत सफसीयन्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ग्राम पंचायत से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रखंड के अमहर खास पँचायत से मुखिया ललित नारायण सिंह सामिल हुए.

 दो दिवसीय प्रशिक्षण में पंजाब गए मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ (ददन) सिंह ने एक दिनी प्रशिक्षण समापन के बाद दूरभाष पर हुयी खास बातचीत में उन्होंने बताया कि पँजाब का क्रियस्टल रिसोर्ट नियर टोला जिरकापुर में प्रशिक्षण लिया जा रहा है.
जहाँ पँचायत के हर गाँव को स्वच्छ एवं आत्मनिर्भर बनाना, जैसे हर घर मे नल से पानी, हर घर को पक्का आवास  तथा हर घर शौचालय और लैंगिक शिक्षा एवं निर्धनता को दूर करने के लिए रोजगार उपलब्ध कराने तथा लघु एवं कुटीर उद्योग को माध्यम बनाना, वहीं महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने जैसी कयी बातें प्रशिक्षण में बताई जा रही है.
वहीं उन्होंने दूरभाष पर बताया कि झारखंड से 14 सदस्यीय प्रतिनिधि पदाधिकारी यहां झारखंड से प्रशिक्षण के लिए पहुँची है.
जिसमें मुखिया कपिलो पँचायत प्रखंड विरणी जिला गिरिडीह से मुकेश यादव, ग्राम पंचायत जालिम खुर्द प्रखंड जिला लातेहार से सुनीता देवी एंव पेसरार पंचायत से अमित कुमार बरला, ग्राम पंचायत हित्तकु जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर से पलटन मुर्मू, ग्राम पंचायत नया चितकाठ मनोहरपुर जिला देवघर से अनिल साह वहीं जिला परिषद अध्यक्ष सरायकेला खरसावां तथा  तथा पंचायत समिति प्रमुख धनवार गिरिडीह के अलावे पंचायती राज के कयी पदाधिकारी भी दो दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हैं.

Latest News

प्रखंड प्रमुख नारायण यादव के अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गई Kandi