बेकाबू बालू लदा ट्रैक्टर पलटी.साइकिल सवार की बची जान, चालक निकला नाबालिक.. tractor

भवनाथपुर केतार मुख्य मार्ग पर दूधमनियां घाटी के समीप सोमवार की देर शाम में बालू लदे एक बेकाबू ट्रैक्टर ने एक बैल को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे खड़ी बेलपहाड़ी गांव के अस्मत अंसारी को साईकिल को रौंदते हुए पलट गई।

उक्त ट्रैक्टर का नाबालिग चालक खरौंधी निवासी निरंजन ठाकुर चला रहा था। मौके पर पहुंचे भवनाथपुर थाना के एएसआई अभिमन्यु सिंह ट्रैक्टर सहित नाबालिग चालक को थाने ले आए हैं।

चालक ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर खरौंधी के ही गोपाल ठाकुर का है। हम बालू लोडकर पाचाडुमर के नगरउंटारी लेकर जा रहे थे।

आपको बता दें कि बालू लदे ट्रैक्टर से यह कोई नई हादसा नहीं है,बल्कि पूर्व में भी कई बार बालू लदे बेकाबू ट्रैक्टर से आदमी तथा मवेशी में धक्का मार देने की घटना घट चुकी है।




Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda