कांडी थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए थाना प्रभारी फैज रब्बानी को तीसरी बार एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित thana

 साकेत मिश्र की रिर्पोट

कांडी(गढ़वा) : थाना प्रभारी फैज रब्बानी अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी तरीके से करते रहे हैं। विदित हो कि बीते 3 अगस्त को कांडी थाना क्षेत्र से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य गुलशन चौधरी उर्फ छोटू की गिरफ्तारी की गई थी। साथ ही चोरी के 7 मोटरसाइकिल की बरामदगी भी की गई थी। थाना प्रभारी फैज रब्बानी का उत्कृष्ट कार्य देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसले को बुलंद किया।

 इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने उक्त चोरी कांड का उदभेदन कर चोरों को गिरफ्तार व चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो एक जिम्मेदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी होने का परिचायक है। श्री झा ने ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने की अपेक्षा भी की है।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi