विशुनपुरा पोखरा चौक स्थित विष्णु मंदिर परिसर में सावन माह के अंतिम सोमवारी पर शिव गुरु चर्चा का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष सुसील गुप्ता के अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न गांवों से बहुत सारे शिव प्रेमियो ने हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुसील गुप्ता ने कहा कि हम सभी यहां अकेले आये और अकेले ही जायेंगे हमारा अच्छा बुरा कर्म ही हमारे साथ जायेगा. इस लिए इन्सान को चाहिए कि वे किसी का दिल नहीं दुखाएं. अच्छे बुरे का ज्ञान के लिए गुरु की आवश्यकता है. और इस दुनिया में शिव से अच्छा गुरु कोई हो ही नहीं सकता. जो हमे यह बोध करा दे कि हम कौन है. कहाँ से आये हैं और कहां जाएंगे. ऐसा मात्र शिव गुरु ही कर सकते है. इसलिए लोगों को चाहिए कि वे शिव को अपना गुरु जरूर बना ले.
वही आरती देवी ने कहि कि हम सदियों से उनका भगवान शिव का भाव से पूजन-अर्चन करते आ रहे हैं. अगर हम सभी उनसे गुरु भाव से याचनापूर्वक दया मांगें तो हमारा कल्याण निश्चित होगा. उन्होंने कहि की संसार के सभी लोग उन्हें शिष्य बनकर गुरु भाव दें तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित रूप से सुगमता से हो जाएगा. भगवान शिव त्रिकालदर्शी, अंतर्यामी, अजर-अमर अविनाशी हैं. वे सारे संसार के गुरु हैं. शिव चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भगवान शिव ऐसे देव है. जिनकी पूजा-आराधना से सभी प्रकार के कष्टों का शमन होता है.
इस मौके पर मदन पासवान, कृष्णा राम, गोपाल पासवान, रमेश विश्वकर्मा, महेश्वर राम, करीमन राम, आकाश कुमार, बुटन साव, बबलू चन्द्रवँशी, बिकास कुमार, ललन गुप्ता, आरती देवी, इंद्रावती देवी, गीता देवी, निर्मला देवी सहित कयी लोगो ने शिव गुरु की भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.