विद्यालय में अभिभावकों के विरोध के बाद घोर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया school

 विशुनपुरा प्रखंड के पंचायत पिपरी कला निरजलवा बियार टोला के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में अभिभावकों के विरोध के बाद घोर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यपक दिनेश पाण्डेय द्वारा फर्जी तरीके से सामग्री की खरीदारी में घोर अनियमितता बरती गयी है. विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यपक दिनेश पाण्डेय और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदलाल बियार पर अनियमितता का आरोप लगाया है.

निरजलवा टोला के ग्रामीणों ने विद्यालय में अनियमित्ता पर विद्यालय परिसर में काफी विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया की प्रधानाध्यापक दिनेश पांडेय एवम अध्यक्ष नन्दलाल बियार के मिलीभगत से फर्जीवाड़ा कर बिकास फंड का लगभग एक लाख रुपए बंदरबाट कर लिया गया है. 

ग्रामीणों के विरोध पर बीईओ के द्वारा मिली सूचना पर मामले की जानकारी लेने पहुचें सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता को विद्यालय पहुचते ही अभिभावकों ने विद्यालय की ब्यवस्था पर नाराजगी जतायी. उपस्थित अभिभावक सामा देवी, रुदनी देवी, बरती देवी, शोभा देवी, निर्मला कुंवर, उषा देवी, पूनम देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, बीरबल प्रजापति, राजेश बियार, उमेश बीयर, एसकुमार, अनिल चन्द्रवंशी, अशोक चन्द्रवंशी, मिथलेश प्रजापति सहित कयी लोगो ने कहा कि विद्यालय का गैस चूल्हा प्रधानाध्यपक दिनेश पाण्डेय अपने घर ले जाकर उपयोग करते है. वहीं विद्यालय का पंखा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदलाल बियार अपने घर उपयोग कर रहें हैं. 

वहीं बच्चों के बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर एक सौ से तीन सौ रुपए लगभग पैतीस बच्चों से पैसा प्रधानाध्यपक के द्वारा लिया गया है. लेकिन अभी तक खाता नही खुल पाया है. साथ ही छात्र छात्राओं का प्रतिपूर्ति का पैसा अभी तक प्रधानाध्यपक व अध्यक्ष के द्वारा नही दिया गया. मामले को गहनता से जांच करने पर सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बुनयादी सुविधा, विद्यालय का नाम, मेनू सूची, एसएमसी सदस्य का नाम, शिक्षक पद स्थापना विवरणी व विद्यालय की रख रखाव में काफी घोर लापरवाही बरती गयीं है. इन्होंने प्रधानाध्यपक व अध्यक्ष को काफी डांट फटकार के बाद प्रधानाध्यपक के द्वारा बाज़ार से एक नया गैस चूल्हा लाकर विद्यालय में रखा गया.

 वहीं अध्यक्ष द्वारा अपने घर से पंखा लेकर विद्यालय में रखा गया. वहीं ग्रामीणों ने सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता से प्रबंधन समिति को भंग कर चुनाव कराने एवं विद्यालय के प्रधानाध्यपक को सचिव पद से हटा कर दूसरे को सचिव नियुक्त करने का आग्रह किया. वही सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रधानाध्यापक दिनेश पांडे को दो दिनों के अंदर प्रति पूर्ति का पैसा छात्र छात्रा के बीच बांटते हुए  विद्यालय का अधूरा काम को पूरा करने का निर्देश दिया है. सीआरपी ने दो दिनों के अंदर अधूरा कार्य पूरा नहीं पर प्रधानाध्यापक पर विभागीय कारवायी करने के लिए कहा है.

विशुनपुरा, विद्यालय के अनियमितता पर विरोध करते ग्रामीण, विरोध पर जांच करने आये सीआरपी महेंद्र गुप्ता
 ग्रामीणों के विरोध पर जांच विद्यालय जांच करते सीआरपी, प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगायी
विशुनपुरा, निरजलवा टोला के विद्यालय, विधालय का नाम नही लिखा गया है





Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi